Liberty Island | स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी के बारे में रोचक तथ्य | Amazing Facts

2018-04-24 22

स्टेचू ऑफ लिबर्टी को स्वतंत्रता का स्थाई प्रतीक माना है. 28 अक्टूबर 2017 को इसका 132वां जन्मदिन मनाया जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं 132 साल पुराने इस आकर्षक मोनुमेंट के बारे में कुछ रोचक तथ्य अमेरिका के स्टेचू ऑफ लिबर्टी को स्वतंत्रता का स्थाई प्रतीक माना है. इसी माह 28 अक्टूबर 2017 को इसका 132वां जन्मदिन मनाया जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं 132 साल पुराने इस आकर्षक मोनुमेंट के बारे में कुछ रोचक तथ्य.
स्टेचू ऑफ लिबर्टी पुरूष नहीं बल्कि एक महिला की मूर्ति है, मूर्तिकार ने इसे अपनी मां के चेहरे के मुताबिक बनाया था. जब यह प्रतिमा बनकर खड़ी हुई थी तब यह लोहे की सबसे ऊंची संरचना थी.
हर साल स्टेचू ऑफ लिबर्टी को देखने लगभग 32 लाख लोग आते है. इसका पूरा नाम 'Liberty Enlightening the World' है, आपको बता दें कि ये मूर्ति साल 1886 में फ्रांस ने अमेरिका को उपहार में दी थी.
इसको को अधिकारिक रूप से दुनिया के सामने 28 अक्टूबर, 1886 को पेश की गई, लेकिन इसका सिर साल 1878 में पेरिस के विश्व मेले में ही दिखा दिया गया था. इसको बनने में लगभग 9 साल से कुछ ज्यादा का समय लगा था

Videos similaires